Feb 28, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चूका है और आज प्रदेश का बजट सदन के पटल पर सरकार पेश करने वाली है।
चुनावी साल होने की वजह से इस बजट से लोगो को कई उम्मीदे है। प्रदेश सरकार ने विधानसभा में पहला पेपरलेस बजट पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बार बजट डिजिटल होने वाला है। सभी विधायकों को टेबलेट में बजट की प्रति दी जाएगी। इस बार विधायकों को छपी हुई बजट की प्रति नहीं मिलेगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बार टेबलेट पर ही बजट पड़ने वाले है। इसके साथ ही प्रदेश का बजट वित्त विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड हो जाएगा। चुनावी साल होने की वजह से यह भी माना जा रहा है की सरकार जनता पर कोई भी बोज नहीं डालेगी और अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जनजाति ,महिला और किसानों के लिए सरकार कोई बड़ी सौगात दे सकती है। इस बार का बजट 3 लाख करोड़ के आस पास है। ऐसा भी माना जा रहा है की विधानसभा के इस सत्र में कई विधेयक पेश होने वाले हैं जिसमे सबसे ज़्यादा वित्त विभाग के तीन , नगरीय विकास विभाग के दो विधेयक शामिल है। अंतरिम बजट होने की वजह से सरकार का इस सत्र को उपयोगी बनाने पर जोर रहने वाला है।








