Apr 19, 2024
MP Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting: एमपी में पहले चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 6 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एमपी की 6 सीट जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, मंडला और छिंदवाड़ा में सीधे मतदान होगा। छह सीटों में से 3 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस बीजेपी से टक्कर लेती नजर आ रही है. ऐसे में वोटिंग के दौरान सबकी निगाहें यहां पर रहेंगी.
पूर्व सीएम ने डाला वोट
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. कमल नाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में इस बार कांग्रेस की साख दांव पर है. पूर्व सीएम कमल नाथ मतदान करने छिंदवाड़ा पहुंचे थे. मतदान से पहले उन्होंने हनुमान मंदिर में दर्शन किये. कमलनाथ शिकारपुर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. वोटिंग के बाद कमलनाथ ने जोश दिखाया और बीजेपी पर हमला बोला. नकुलनाथ ने कहा कि उन्हें जनता पर भरोसा है.
नकुलनाथ को जनता पर भरोसा है
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा, ''छिंदवाड़ा की जनता सच्चाई का साथ देगी. छिंदवाड़ा की जनता के लिए हमने 44 सालों तक काम किया है. मुझे विश्वास है कि जनता हमे आशीर्वाद देगी''।
क्या ढह जाएगा कमलनाथ का अभेद्य किला?
छिंदवाड़ा में मुकाबला बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है. यही वजह है कि सभी की निगाहें यहां टिकी हुई हैं. इस बार बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत छिंदवाड़ा में लगा दी है. केंद्र के वरिष्ठ नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं तक की जगह-जगह बैठकें हो चुकी हैं. यही वजह है कि कमल नाथ के अभेद्य किले कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में इस बार कांग्रेस के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं है.
