Loading...
अभी-अभी:

विदेशी पर्यटक ने होटल में मचाया हंगामा, स्वाब सैंपल देने से किया इंकार

image

Dec 6, 2021

अरविंद दुबे । कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमाइक्रोन को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच बेहद सख्ती से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अमले को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा जब रूस से आए एक विदेशी पर्यटक ने स्वास्थ विभाग के अमले को अपना स्वाब सैंपल देने से इनकार कर दिया।

रूसी पर्यटक ने मचाया हंगामा
रूसी पर्यटक एंड्रयूज ने स्वास्थ्य विभाग को अपनी आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाई जो कि रूस में तैयार की गई थी। स्वास्थ विभाग इस रिपोर्ट को मानने के लिए तैयार नहीं था। इस वजह से विदेशी पर्यटक के सैंपल लिए जा रहे थे लेकिन विदेशी पर्यटक ने अपने स्वाब सैंपल देने से साफ इनकार कर दिया। काफी देर तक विदेशी पर्यटक हंगामा करता रहा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल से बाहर जाने के लिए कहता रहा लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विदेशी पर्यटक को साफ-साफ बता दिया कि यदि उसने स्वाब सैंपल नहीं दिए तो उसे होटल से बाहर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

होटलों में रूके हुए विदेशी पर्यटकों की सख्ती से हो रही टेस्टिंग 
बता दें कि, लगभग आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद विदेशी पर्यटक एंड्रूज अपने स्वाब सैंपल देने के लिए तैयार हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह सैंपल rt-pcr  टेस्ट के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिए हैं। वहीं शहर के विभिन्न होटलों में रुके हुए विदेशी पर्यटकों के भी आरटी पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं राहत की बात ये है कि, अभी तक कोई भी विदेशी पर्यटक संक्रमित नहीं मिला है।