Oct 26, 2016
इंदौर। मध्यप्रदेश के ओद्योगिक नगरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के बाद शहर को डेढ लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। शासन ने प्रारम्भिक तौर पर प्रस्तावों की छटनी शुरू कर दी है। डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को इंदौर में रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उद्योग केंद्र, एकेवीएन और ट्राईफेक प्रस्तावों के क्रियान्वन पर नजर रख रहा है। शहर में करीब दो साल में 22 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। प्रतिमाह सौ करोड़ के निवेश के बड़े-बड़े प्रस्ताव शासन को मिलते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि इंदौर को लेकर ही दिखाई है।
एकेवीएन के एमडी कुमार पुरुषोत्तम ने के मुताबिक एडिट टीम के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इंदौर एकेवीएन के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के एमडी ने बताया कि लगातार संयुक्त प्रयासों के कारण प्रदेश में उद्योगों ने रुख किया है। देश में हमारा प्रदेश निवेश की सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। पिछले कुछ समय में ही पतंजलि ब्रांड, कैडिला, हैटिच, अजंता फार्मा, श्रीनाथ रोटोपेक, लूपिन जैसी बड़ी कंपनियों के साथ 4 हजार करोड़ से अधिक के करार हुए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में कंपनियों ने निवेश के लिए सबसे ज्यादा रूचि इंदौर को लेकर ही दिखाई है।