Loading...
अभी-अभी:

छग में सुवा नृत्य की धूम, मुंडा गांव में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

image

Oct 26, 2016

बलौदाबाजार। दीपावली पर्व नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ में सुवा नृत्य की धुम चारों ओर देखने को मिलती है। इसी कड़ी में जिले के मुंडा गांव में मंगलवार को प्रदेश स्तरीय सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में सुदुर इलाकों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम का आयोजन मुंडा गांव के आयुग समाजिक संस्था ने किया। आयोजन का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने गांव के पंच परमेश्वरो को सम्मानित कर किया। उन्होंने समिति के सदस्यो को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने 20,000 रूपए समिति को उपहार स्वरूप देने की घोषणा की। 

विधानसभा अध्यक्ष ने आरुग समाजिक संस्था के सदस्यों को प्रतियोगिता आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सुवा,रउतनाचा, पंथीनित्य हमें एक सूत्र मे बांधने का काम करते है। इस तरह के आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं। ऐसे समय में समिति का आयोजन बेहद सराहनीय है।