Jul 9, 2022
ग्वालियर में घाटीगांव थाना क्षेत्र के सोनचिरैया अभ्यारण में अवैध उत्खनन रोकने पहुंचे वन विभाग के अमले पर माफिया ने की फायरिंग कर दी...माफिया के हमले में कई वनकर्मियों को चोट भी आई है...जानकारी के मुताबिक अवैध खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने एक माफिया को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध खनन भरी ट्रॉली भी जब्त कर ली थी...लेकिन इसी दौरान खनन माफिया के साथियों ने फायरिंग कर आरोपी के साथ ही पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाकर ले गए...फिलहाल पुलिस ने माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है|








