Jul 9, 2022
देर रात जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत आगा चौक के पास रहने वाले तीस वर्षीय शैलेंद्र रैकवार पर उसके ही दोस्त शिवा साहू ने चाकू से हमला किया जिससे मौके पर ही शैलेंद्र रैकवार की मौत हो गई... आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. देर रात लाइट गुल हो जाने पर शैलेंद्र और शिवा अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर खड़े होकर सामान्य बातचीत कर रहे थे इसी बीच किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच विवाद हो गया और अचानक शिवा साहू ने चाकू निकालकर शैलेंद्र के सीने पर वार कर दिया जिससे तुरंत ही शैलेंद्र की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है और आरोपी शिवा साहू की तलाश की जा रही है... बताया जाता है कि शैलेंद्र और शिवा साहू एक साथ व्यापार भी किया करते थे और उनकी आपस में गहरी दोस्ती थी लेकिन रात को किस बात पर विवाद हुआ इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इधर शैलेंद्र की मौत के बाद उसके परिजन शोक में डूबे हुए हैं और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.








