Loading...
अभी-अभी:

कुएं में गिरे बच्चे को बचाने गए 50-60 लोग, भरभरा कर ढह गई मेड़

Jul 16, 2021

विदिशा के गंजबसोदा के पास लाल पठार गांव में गुरुवार देर रात तक सबकुछ ठीक था। लेकिन गांव में एकाएक हलचल मची। कुएं में गिरे 12 साल के लड़के को बचाने के लिए करीब 50 से 60 लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन कुएं की कच्ची मेड़ दरकने की वजह से करीब 25 लोग और कुएं में जा गिरे। इस हादसे में अब तक 4 लोगों के शव को निकाला जा चुका है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। इस हादसे में पीड़ित परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार ने पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।  

कुएं में गिरा 12 साल का बच्चा

घटना में घायल एक शख्स का कहना है कि हादसा एक बच्चे के कुएं में डूबने से हुई। कुएं में गिरे लड़के के छोटे भाई ने जब शोर मचाया तो लोग जमा हो गए। कुआं काफी गहरा था लिहाजा बच्चे के बचने की संभावना कम थी। हालांकि एक तैराक युवक कुएं में उतरा। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। 

https://twitter.com/ANI/status/1415711204140412928

राहत बचाव जारी

मौके पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद हैं और प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री का कहना है कि 19 लोगों को बचाया जा चुका है। कोशिश की जा रही है कि कुएं में जितने लोग फंसे हुए हैं उन्हें सकुशल निकाला लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस इलाके में मिट्टी के धंसने की संभावना ज्यादा रहती है लिहाजा यह कह पाना मुश्किल है कि कैजुएल्टी कितनी होगी। इस बात की कोशिश की जा रही है कि जितना संभव हो सके पीड़ितों तक मदद पहुंचाई जाए। 

मुआवजे का ऐलान

विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल से रवाना होकर मौके पर पहुंचे और लगातार राहत और बचाव कार्य निगरानी करते रहे। इस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, घायलों को 50 हज़ार रुपये और निशुल्क: इलाज की घोषणा की गई है।