Loading...
अभी-अभी:

एक करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

image

Oct 1, 2016

इंदौर। शहर में आज केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने मादक पदार्थों के एक तस्कर गिरफ्तार किया।सीबीएन ने आरोपी के पास से  600 ग्राम हेरोइन बरामद की। सीबीएन को मुताबिक नशे के अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की इस खेप की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। सीबीएन अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के सरवटे बस स्टैंड पर कार्रवाई की गई। जहां गिरफ्तार तस्कर नंदकिशोर सुतार (43) को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि मूलत: मंदसौर जिले में रहने वाले सुतार के कब्जे से लगभग 600 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। सीबीएन पता लगाने में जुटा है कि तस्कर ने नशीले पदार्थ की यह खेप किन लोगों से हासिल की थी। मामले की जांच में कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।