Loading...
अभी-अभी:

एम.पी. नगर में 2 अक्टूबर को खुलेगा खादी का नया शो-रूम

image

Sep 30, 2016

भोपाल। मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर भोपाल के महाराणा प्रताप नगर, जोन-1 के चित्तौड़ कॉम्पलेक्स में नया शो-रूम प्रारंभ कर रहा है। इस वातानुकूलित शो-रूम में महिलाओं, विशेषकर युवा वर्ग के लिये 'कबीरा' खादी ब्रॉण्ड में खादी के डिजाइनर रेडीमेड वस्त्र और जूतों की नवीन श्रंखला भी लांच की जा रही है। नवीन शो-रूम में देश एवं प्रदेश की उच्च गुणवत्ता के खादी वस्त्र, सिल्क साड़ियाँ, ड्रेस-मटेरियल, कुर्ते-पायजामे, जेकेट, चादरें, सलवार-कुर्ता, लुंगी, धोती, टॉवेल आदि उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्य वैली ब्रॉण्ड के मसाले, अचार, सॉस, जैम, सरसों तेल, शेंपू इत्यादि भी रहेंगे।

हेल्लो एम.डी. खादी

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आम लोगों के लिये 'हेल्लो एम.डी. खादी'' सेवा भी शुरू कर रहा है। इसमें लोग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के संबंध में अपने सुझाव, शिकायत या सहायता के लिये प्रत्येक शुक्रवार को प्रात: 11 से 12 बजे के बीच प्रबंध संचालक से मोबाइल नम्बर-7869601401 पर सीधे बात कर सकेंगे।