Loading...
अभी-अभी:

ड्राइवर हड़ताल के चलते राजधानी के कई स्कूलों में छुट्टी

image

Jan 2, 2024

BHOPAL DRIVERS PROTEST: हिट एंड रन कानून के विरोध में चल रही हड़ताल के कारण से भोपाल के कई स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। किसी स्कूल में 2 दिन तो किसी स्कूल में एक दिन कक्षाएं नहीं लगेंगी। इसके अलावा कई स्कूलों में क्लास ऑनलाइन लगेंगी। वहीं, कुछ स्कूलों ने पैरेंट्स को मैसेज भेजकर कहा है कि वे खुद बच्चों को स्कूल लाएं और लेकर जाएं। स्कूल प्रबंधन के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में छुटि्टयों की वजह ड्राइवर्स हड़ताल बताई है। साथ ही डीजल की शार्टेज की बात भी कही है।

क्या है नया हिट एंड रन कानून?

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में हिट एंड रन एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर दुर्घटना करने वाला व्यक्ति दुर्घटनास्थल से भाग जाता है और घायल व्यक्ति को सड़क पर छोड़ देता है. , उसे 10 साल की सज़ा होगी. लेकिन अगर दुर्घटना करने वाला व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाता है तो सजा कम कर दी जाएगी. बता दें कि फिलहाल जो तीन संशोधित आपराधिक कानून विधेयक पारित हुए हैं, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 दिसंबर को मंजूरी दे दी थी. तब से, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता विधेयक अब कानून बन गए हैं। ये विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 20 दिसंबर को लोकसभा में और 21 दिसंबर को राज्यसभा में पारित किये गये थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विधेयकों को राज्यसभा में पेश किये जाने के बाद इन्हें ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।