Mar 7, 2022
विकास सिंह सौलंकी : एम.डी. ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 30 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। बता दें कि, इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
नशे को रोकने इंदौर क्राइम ब्रांच चला रही ऑपरेशन प्रहार
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा नशे को रोकने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी दौरान नारकोटिक्स हेल्पलाइन भी पुलिस ने जारी की थी सूचना मिलने पर पुलिस जिंसी हाट बाजार में ग्राहक बनकर तस्करों को पकड़ने पहुंची। जहां पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स की कीमत 3 लाख रूपये
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है। उनके नाम मोहम्मद आरिफ और सरफराज खान है। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से लगभग 30 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है।