Loading...
अभी-अभी:

एमपी कांग्रेस कार्यालय में गूंजा जय श्री राम का नारा, कमलनाथ की मौजूदगी में बजरंग सेना ने थामा कांग्रेस का हाथ

image

Jun 7, 2023

एमपी कांग्रेस कार्यालय में गूंजा जय श्री राम का नारा, कमलनाथ की मौजूदगी में बजरंग सेना ने थामा कांग्रेस का हाथ


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है, वैसे तो जय श्री राम के नारा भगवा और भाजपाईयों के इर्द-गिर्द घूमता है, लेकिन ये नारा गूंज उठा मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में. जब बजरंग सेना ने पीसीसी पहुंचकर कमलनाथ का हाथ थामा। बजरंग सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और जय श्री राम का नारा गूँज उठा. 

बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए इस मौके पर कमलनाथ ने जय श्री राम के साथ अपना भाषण शुरू किया, हनुमान भक्त का दावा करने वाले कमलनाथ ने कहा कि बजरंग सेना ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है इसका मतलब वे सच्चाई का समर्थन कर रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश भाजपा पार्टी के तहत घोटालों का राज्य बन गया है, महाकाल लोक में घोटाला, नर्मदा घोटाला, हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है.

इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री और मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी जिन्होंने हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है बजरंग सेना के नेताओं के साथ उपस्थित थे. 

जोशी ने कहा-  कमलनाथ ने कई समकालीनों की तरह कभी भी धर्म पर राजनीति नहीं की उन्होंने अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में भगवन हनुमान का एक विशाल मंदिर बनवाया, जब मैंने इस बारे में बजरंग सेना के नेताओं से बात की तो वे तुरंत कमलनाथ को पाना समर्थन देने तैयार हो गए.