Loading...

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शस्त्रों की हुई पूजा

image

Oct 11, 2016

ग्वालियर। शहर में विजयदशमी पर परंपरागत तरीके से शस्त्र की पूजन की जाती है। ग्वालियर के गंगादास की शाला में होने वाली शस्त्र पूजा गौरवशाली मानी जाती है। दरअसल यहां लक्ष्मीबाई की शहादत हुई थी। दशहरे के दिन सुबह होते ही साधुओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के हथियारों को बाहर निकाला और उनकी पूजा की गई। 1858 में ग्वालियर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई थीं। ग्वालियर में लक्ष्मीबाई की मौत साधु बाबा गंगादास की शाला में हुई थी।