Loading...

पीएम मोदी की सुरक्षा में 5000 जवान तैनात, शुक्रवार को करेंगे शौर्य स्मारक का उद्घाटन

image

Oct 11, 2016

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम कर लिए गए हैं। पीएम की सुरक्षा में राजधानी में पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में पुलिस के साथ एसपीजी की टीम भी शामिल है। मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत जाएगा। इसके बाद पीएम पूर्व सैनिकों के सम्मेलन, विद्यासागर महाराज के दर्शन के साथ  शौर्य स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मौजूद रहेंगे। 

14 को आएंगे प्रधानमंत्री

  • पीएम मोदी 14 अक्टूबर को आ रहे भोपाल
  • भोपाल में करीब 2 से ढाई घंटे तक रहेंगे मोदी
  • शाम 4:20 बजे ओल्ड एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
  • 4:40 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे लाल परेड ग्राउंड
  • पूर्व सैनिक सम्मेलन में 1 घंटे तक रहेंगे मौजूद
  • लाल परेड ग्राउंड से 5:40 बजे जैन मंदिर होंगे रवाना
  • जैन मंदिर में विद्या सागर महाराज के करेंगे दर्शन
  • मंदिर में 10 मिनट रूकने के बाद शौर्य स्मारक पहुंचेंगे
  • शाम 6 से साढ़े 6 बजे तक उद्घाटन कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद
  • साढ़े 6 बजे ओल्ड एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
  • शाम सात बजे तक ओल्ड एयरपोर्ट से भरेंगे उड़ान


पीएम की सुरक्षा में पांच हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे
 

  • पीएम मोदी की सुरक्षा में 5000 जवान तैनात
  • भोपाल में SPG की टीम ने संभाल मोर्चा
  • ड्रोम कैमरे के साथ स्पेशल टीम तैनात
  • थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
  • 1 आईजी, 3 डीआईजी, 12 एसपी, 20 एएसपी, 50 डीएसपी की तैनाती
  • 110 इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के साथ कांस्टेबल भी तैनात
  • स्टेट हैंगर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जवानों की तैनाती
  • पीएम की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक प्लान भी तैयार
  • शहर में अधिकांश स्थानों पर ढाई घंटे रहेगा प्रतिबंध
  • लिंक रोड नं. 1 भी दो घंटे से अधिक समय तक रहेगी बंद