Loading...
अभी-अभी:

प्रमोटियों पर दिखाया भरोसा, वापस कलेक्टर बनाया गया

image

Aug 28, 2016

मौजूदा आईएस अफसरों की सूची मे प्रमोटियों पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें फिर कलेक्टर बनाया गया है। अधिकारियों में आशीष सक्सेना, बाबू सिंह जामोद, अनिल सुचारी, डॉ. रामराव भोंसले, ओपी श्रीवास्तव, दीपक सिंह और रमेश भंडारी शामिल हैं।

उज्जैन के कलेक्टर कविंद्र किवायत चूँकि कमिश्नर बन गए थे इसलिए उन्हें उज्जैन से हटाकर मंत्रालय में कलेक्टर बनाया गया है । उनकी पोस्टिंग भी जल्द होनी है। 2004 बैच की अलका श्रीवास्तव के बैच के सभी अधिकारी कलेक्टर बन चुके हैं। अलका को शुजालपुर कलेक्टर बनाया है।