Aug 28, 2016
भोपाल। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर एक औऱ कलेक्टर को जिले से हटना पड़ा । इससे पहले अजय गंगवार को हटाया गया था । अब नरसिंह पुर के कलेक्टर सिबि चक्रवर्ती को उप सचिव मंत्रालय में अपदस्थ किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जयललिता को बधाई दी थी ।
राज्य शासन ने इसके अलावा राज्य के 13 जिलों के कलेक्टरों को बदलते हुए 24 IPS अधिकारियों को बदलते हुई तबादले कर दिए गए।