Loading...
अभी-अभी:

शौच के लिए खेत में गए मासूम बच्चें, गड्ढे में गिरने से हुई मौत

image

Dec 13, 2016

होशंगाबाद। जिले में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत मिट्टी के लिए खोदे गए गड्ढ़े में तीन बच्चों की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम की है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के चौकीदार के तीन बच्चे शौच के लिए खेत में गए थे, जहां गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें तीन बच्चे डूब गए और उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद की नजदीकी गांव सोहागपुर में कामती रोड पर एक खेत में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत मिट्टी के लिए तालाबनुमा गड्ढा खोदा गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में सडक़ निर्माण के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। वन विभाग के चौकीदार के तीन बच्चे ज्योति, प्रीति और बिट्टू शौच के लिए खेत में गए थे, जहां गड्ढे में डूबने से तीनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव वालों ने तीनों बच्चों की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अगर खेत में खोदे गए गडढ़े से पानी निकलने की व्यवस्था कर दी गई होती, तो यह हादसा नहीं होता। तीनों बच्चों की मौत के लिए प्रशासन की लापरवाही का जिम्मेदार माना जा रहा है।