Dec 13, 2016
केंद्र सरकार के नोटबंदी के बाद से ई-पेमेंट करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसे और बढ़ाने और प्रमोट करने के लिए पेटीएम और फ्रीचार्ज ने खास ऑफर का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने ऐसा डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक 100 फीसदी तक कैश बैक पा सकते हैं। हालांकि यह सेल एक निश्चित समय के लिए ही है।
पेटीएम ने 12/12 कैश फ्री फेस्टिवल सोमवार को शुरु किया है जहां कस्टमर्स ई-वॉलेट पेटीएम से भुगतान कर कैशबैक ऑफर पा सकते हैं। दूसरी तरफ फ्रीचार्ज ने दो दिन के लिए कैशबैक ऑफर का ऐलान किया है, जहां ग्राहक दो दिनों तक 100 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं। 100 फीसदी कैशबैक का ऑफर ग्राहक को एक दिन में किए गए किन्हीं दो ट्रांजेक्शन पर ही मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को भुगतान पेटीएम या फ्रीचार्ज के ई-वॉलेट की मदद से करना होगा।
पेटीएम के मुताबिक लगभग 15 लाख ऑफलाइन स्टोर्स पर ग्राहक पेटीएम का प्रयोग कर सकते हैं और 100 फीसदी कैशबैक, फ्री मूवी टिकट, ऊबर कैब राइड, आईफोन, T20 क्रिकेट टिकट जैसी चीजें जीत सकते है। फ्रीचार्ज का 100 फीसदी कैशबैक ऑफर ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके फूडपैंडा, डॉमिनो पिज्जा, सीसीडी, जोमैटो, मैक डोन्ल्स, बुकमाईशो, जैसे प्लेटफार्म पर भी हासिल कर सकते है।








