Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ के आवास पर हुई विधायक दल की बैढ़क , सरकार को घेरने की रणनीति बनी

image

Feb 27, 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है और कांग्रेस की तरफ से सरकार के विरोध की भी पूरी तैयारी है।  
कमलनाथ के घर में हुई विधायक दल की बैढ़क में कमलनाथ ने अपने विधायकों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है।  शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा की मुख्यमंत्री लगातार बड़ी बड़ी घोषणाएं कर रहे है लेकिन उनपर अमल नहीं हो पा रहा है। कमलनाथ ने यह भी कहा की सरकार पिछले कुछ दिनों में 10 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा का कर्ज ले चुकी है।  
इस बैढ़क में बनी रणनीति के तहत ये तय किया गया है विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हमलावर तो रहेगा ही पर साथ ही में सरकार के पुरे कार्यकाल का हिसाब भी मांगेगा। बैढ़क के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने कहा की कमलनाथ सरकार की जन कल्याण योजनाएं शिवराज सरकार ने बंद कर दी थी। कमलनाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान आदिवासी , पिछड़ा वर्ग , बेरोज़गारो और महिलाओं के लिए कमलनाथ सरकार ने जो काम किए थे उन्हें शिवराज सरकार ने बंद कर दिए।  
इस बार मध्यप्रदेश में पहली बार बजट डिजिटल होने वाला है और टेबलेट पर प्रस्तुत होने वाला है । इस बात को लेकर कांग्रेस का कहना है की क्या शिवराज सरकार के पास ऐसी कोई टेबलेट है जिससे मध्यप्रदेश के लोगो की चिंता ख़त्म हो सके।इस विधायक दल की बैढ़क में कांग्रेस विधायकों ने संकल्प लिया की वो आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराएंगे।