Jul 20, 2024
मध्यप्रदेश में अदाणी समूह अब एक बड़ा निवेश करने जा रहा है. कुछ दिन पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुंबई पहुंच कर कई बड़े उद्योगपतियों से मुलाकारत कर मध्यप्रदेश में निवेश करने की बात भी करी थी. इसी को लेकर मुंबई में कई सहमति पत्र भी सइन किये गये थे. जानकारी के मुताबिक प्रदेश की सरकार निवेशकों को बड़ा ऑफर भी दे रही है जिस वजह से निवेशक भी मध्यप्रदेश में बिजनेस करने को लेकर तैयार हो रहे है.
अणानी समूह करेगा डिफेंस सेक्टर में इनवेस्ट
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अब अदाणी समूह भी निवेश करने जा रहा है. बताया जा रहा है की इस प्रोजेक्ट को लेकर वहां पर जमीन भी देख ली गई है. यहां पर डिफेंस प्रोडक्शन के तहत गोला बारूद बनाया जाएगा. जिस कारण से इस प्रोजेक्ट में लगभग 10 हजार करोड़ के निवेश की संभावना भी है.
प्रदेश सरकार दे रही है खास डिस्काउंट
मध्यप्रदेश सरकार एक खास़ डिस्काउंट के साथ निवेश करने वाले बड़े व्यापारियों को लुभाने कि भी कोशिश कर रही है. प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है की कैसे भी 50 एकड़ जमीन 75 प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध हो सके जिससे निवेशकों के साथ प्रदेश को भी फायदा हो. प्रदेश सरकार निवेशकों को भोपाल , ग्वालियर , सागर , पीथमपुर में भी निवेश करने को लेकर मदद करने को तैयार है.