Loading...
अभी-अभी:

UP बीजेपी में सुलह के लिए अब RSS ने संभाला मोर्चा, बुलाई 5 दिग्गज नेताओं की बैठक

image

Jul 20, 2024

उत्तर प्रदेश बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. संगठन और सरकार के आमने-सामने आने के बाद सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. टकराव की स्थिति के बीच संघ ने यूपी बीजेपी के शीर्ष पांच नेताओं के बीच मध्यस्थता का मिशन शुरू किया है.

केंद्रीय संयुक्त महासचिव अरुण कुमार 20 और 21 तारीख को दो दिन लखनऊ में मौजूद रहेंगे और यूपी बीजेपी के शीर्ष पांच नेताओं के बीच बातचीत कराएंगे. संघ ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री-केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश भाजपा महासचिव धर्मपाल सिंह से लखनऊ में रहने का आग्रह किया है.

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक, बीजेपी-संघ की इस बैठक में तीन अहम एजेंडे हैं. लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा. आने वाले दिनों में अंदरूनी खींचतान की स्थिति और 10 सीटों पर उपचुनाव में सरकार और संगठन के नेताओं की भूमिका.  बीजेपी ने उपचुनाव की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी को दी है. एक तरह से यह योगी के लिए अग्निपरीक्षा है. लोकसभा चुनावों  में अच्छे परिणाम नहीं मिलने के बाद अब इन उपचुनावों में बीजेपी ने योगी को फ्री हैंड दे दिया है. संगठन और उपमुख्यमंत्री मौर्य को भी कहा गया है की मदद करें न कि बाधाएं पैदा करें.  संघ भी इससे सहमत है और इस मुद्दे पर बाकी नेताओं को भी विश्वास में ले रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

केशव प्रसाद मौर्य पहले यूपी बीजेपी अध्यक्ष थे. यूपी बीजेपी का एक गुट उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दिलाने की कोशिश भी कर रहा है. ऐसे हालात के बीच संघ के पर्यवेक्षक के तौर पर अरुण कुमार यूपी के पांचों प्रमुख नेताओं की बात सुनेंगे और उनके बीच परेशानीयों का हल निकालने की कोशिश भी करेंगे. अभी उत्तर प्रदेश से लगातार ऐसी खबरें आ रही है की बीजेपी संगठन और सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं , कैशन प्रसाद मौर्या ने जो संगठन सरकार से बड़ा होता है वाला बयान दिया था , उसके बाद से इन खबरों को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलने लगा था. इस बार हुए लोकसभा के चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा उस उत्तर प्रदेश में अच्छा नहीं माना गया जहां से बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीद थी. लोकसभी के चुनावों में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और बीजेपी को सिर्फ 33 सीटें मिली जिस वजह से इस बार बाजेपी को 29 सीटों का भारी नुकसान हो गया. 

Report By:
Devashish Upadhyay.