Jul 4, 2024
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में मंत्री बनने के बाद उन्होने बुधनी विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण से अब यहां उपचुनाव होना है. कांग्रेस ने इस उपचुनाव को लेकर तैयारी भी शुरु कर दी है. कांग्रेस का मानना है की शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे देने के बाद हो सकता है की कांग्रेस को यहां पर मजबूती मिले. इसी कारण से कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने बुधनी विधानसभा में जाना भी शुरु कर दिया है और वहां के स्थानीय नेता औऱ कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श शुरु कर दिया है. कांग्रेस की ओर से उपचुनाव में टिकट वितरण को लेकर प्रभारी बनाये गए पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने इसी क्रम में बुधनी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभी को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
बुधनी विधानसभा क्षेत्र केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही गढ़ रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से ही विधायक चुनकर आते रहे है. इस बार उन्होने विदिशा लोकसभा से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करी थी और फिर वो मोदी मंत्रीमंडल में कृषि मंत्री बन गये थे. अब ऐसे में कांग्रेस चाहेगी की कैसे भी शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में चुनाव जीता जाये.
अभी कांग्रेस औऱ बीजेपी में बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन चल रहा है. दोनो ही दलों ने अभी टिकट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन आने वाले दिनों में जल्दी ही दोनो पार्टी अपने प्रत्याशीयों के नाम की घोषणा कर सकती है.