Jul 21, 2024
MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश ने कहर बरपाया है. नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश हो रही है, जिससे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मप्र के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदापुरम जिले में भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े सड़क पर गिर गये. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क प्रबंधन ने आज मार्ग से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है।
यातायात प्रतिबंध
पचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ रोड पर भूस्खलन हुआ है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचे पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यातायात रोक दिया है. इस संबंध में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क प्रबंधन ने सूचना भी जारी कर दी है. बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और सड़क साफ करने में लगे हुए हैं। अचानक सड़क बंद होने से पर्यटक निराश हो गए।
टीम सड़क खोलने में जुटी हुई है
धूपगढ़ पर चढ़ने से पहले नागफ पहाड़ी के पास भूस्खलन हुआ। सड़क पर दूर-दूर तक बड़े-बड़े पत्थर बिखरे नजर आ रहे हैं. उपजिलाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि धूपगढ़ से आगे नागफनी नामक स्थान पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण पहाड़ से पत्थर गिरने की सूचना मिली है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अनुविभागीय अधिकारी एस.डी.एम. वह कह रहे थे कि वह जेसीबी और पीडब्ल्यूडी की पूरी टीम के साथ वहां गए थे. जल्द ही सड़क खोल दी जाएगी।
नर्मदापुरम में भारी बारिश
रविवार सुबह नर्मदापुरम में सीजन की पहली भारी बारिश हुई। सुबह करीब पांच बजे बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हुई। 2 घंटे की तेज बारिश के बाद कई कॉलोनियों की सड़कों और मुख्य बाजार की दुकानों में पानी भर गया. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर 3-4 फीट पानी देखा गया. कई जगहों पर सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी डूबने लगीं.