Loading...
अभी-अभी:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 7वां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी

image

Jul 22, 2024

BHOPAL: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार यानी 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश कर इतिहास रचेंगी और वह मोरारजी देसाई के लगातार छह बजट पेश करने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी. हालांकि सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी मोरारजी देसाई के नाम ही रहेगा.

अगले महीने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 65 साल की हो रही हैं। साल 2019 में निर्मला सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। तब से, उन्होंने लगातार छह बजट पेश किए, इस साल फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया। अब वे सातवां बजट पेश करने जा रहे हैं. साल 1959 से लेकर साल 1964 के बीच मोरारजी देसाई ने लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।

इसके अलावा मोरारजी देसाई अब तक 10 बार बजट पेश कर चुके हैं. इसी तरह पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने नौ बार जबकि प्रणब मुखर्जी ने आठ बार बजट पेश किया है। निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को देश का अब तक का सबसे लंबा 2.40 घंटे का बजट भाषण दिया था. 1977 में हिरूभाई मुलजीभाई पटेल का 800 शब्दों का अंतरिम भाषण सबसे छोटा बजट भाषण है। निर्मला सीतारमण 20 जून से ट्रेड यूनियनों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों, एमएसएमई, अर्थशास्त्रियों और अन्य प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही हैं। पिछले पूर्ण केंद्रीय बजट की तरह मंगलवार को पेश होने वाला बजट भी पेपरलेस होगा।

Report By:
Author
ASHI SHARMA