Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश : डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने पर मुख्यमंत्री चौहान का जिलाधिकारियों, आयुक्तों को निर्देश

image

May 3, 2023

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार देर रात सभी जिलों के कलेक्टरों एवं आयुक्तों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास से संबोधित करते हुए  निर्देश दिये । 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।  स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत हैं और इसमें कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। राज्य में आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हड़ताल पर जाना अनैतिक है (स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध का हवाला देते हुए), लेकिन कार्रवाई का प्रावधान है। सीएम चौहान ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था करें और पीजी डॉक्टरों की सेवाएं लें । 

गंभीर मरीजों के इलाज में न हो रुकावट

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहें । इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। कलेक्टर, कमिश्नर व मेडिकल कॉलेज के डीन समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें गंभीर मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए। 
चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा निजी नर्सिग होम से निरंतर सम्पर्क बनाये रखा जाये। पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाए। सीएम चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने आगे कहा, "मानव जीवन को बचाने के लिए डॉक्टरों को भगवान माना जाता है। मानव जीवन के साथ खिलवाड़ न करें और हर जगह व्यवस्था करें। स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। आपात स्थिति में मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।"