Loading...
अभी-अभी:

महाराष्ट्र में चोरी हुई कार भोपाल में मिली, अशोकागार्डन का मामला

image

Oct 10, 2016

भोपाल। मुंबई से चोरी हुई कार राजधानी के सांई फोर्ड ऑटो कार शोरुम में मिलने का मामला सामने आया है। अब गाड़ी मालिक ने अशोका गार्डन थाने में मामला दर्ज कराया है। अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक गाड़ी महाराष्ट से चोरी हुई है इसलिए कार्यवाही महाराष्ट पुलिस ही करेगी। हम सिर्फ गाड़ी को शो रुम से लाकर थाने में खड़ा कर सकते है। 

दरअसल, मुंबई के संतोष सिंह की सांई फोर्ड कम्पनी की कार उसका मित्र 28 अप्रैल को बिना बताए भोपाल ले आया था। कई महीनों तक जब वापिस लेकर नही पहुंचा तो वाहन मालिक ने गाड़ी में लगे जीपीएस सिस्टम से गाड़ी की तलाश की। गाड़ी राजधानी के साई फोर्ड शोरुम पर पाई गई। इसके बाद वाहन मालिक ने इसकी रिपोर्ट अशोका गार्डन थाने में दर्ज की है। जहां से मामला महाराष्ट्र पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।