Dec 25, 2019
सतीश दुबे : डबरा प्रशासन की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। प्रशासन ने तमाम कब्जाधारियों पर कार्यवाही कर सरकारी जमीनों को मुक्त कराया है।
सरकारी जमीनों को कब्जाधारियों से कराया मुक्त
बता दें कि, एंटी माफिया टीम ने ऐसी ही कई जगहों को चिन्हित कर कार्रवाई की है। जिसमें बताया गया कि जवाहर कॉलोनी में रहने वाले भाजपा नेता पूर्व सरपंच अमर शंकर भारती द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर नवीन निर्माण कर दीवारें खड़ी कर ली गई थी उनको प्रशासन ने जेसीबी मशीन से तोड़ा और सरकारी जमीन को मुक्त कराया है।
माफियाओं की उड़ी नींद
वहीं इस कार्यवाही को अंजाम देने के बाद एंटी भू माफिया टीम भितरवार रोड पर पहुंची।जहां आदिवासी पट्टे की सरकारी जमीन को एक दबंग द्वारा दो मंजिला न्यू तेजस्व ठाकुर होटल बनाकर उपयोग किया जा रहा था। जिसको टीम ने दो जेसीबी मशीनें लगाकर जमींदोज करने की कार्रवाई की है। फिलहाल टीम में शामिल तहसीलदार नवनीत शर्मा का कहना है यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और भू माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम चलता रहेगा। वहीं लगातार भू माफियाओं पर कार्यवाही के चलते माफियाओं की नींद उड़ी हुई है।