Dec 25, 2019
विकास सिंह सोलंकी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन इंदौर में भी मनाया गया। यूं तो इंदौर में कई बड़े कार्यक्रम हुए , लेकिन स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की भतीजी ने इंदौर के आस्था वृद्धाश्रम मैं उनका जन्मदिन मनाया।
देश के ओजस्वी वक्ता, करिश्माई नेता, कवि और विरोधियों के बीच सम्मान के पात्र रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारतवर्ष अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन इंदौर में मनाया गया। उनकी भतीजी माला तिवारी इंदौर के परदेसी पुरा स्थित आस्था वृद्धाश्रम में पहुंचकर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया। संस्था अटल फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को भोजन भी कराया गया।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की भतीजी माला तिवारी का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेई बहुत सरल और सहज स्वभाव के थे। उन्होंने कहा कि अटल जी को जब भी समय मिलता था तो वे अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते थे। श्री माला तिवारी ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन इन वृद्ध जनों के साथ मनाती हूं। जब उनसे अटल जी की यादों के बारे में पूछा गया तो वे भावुक हो गए और अटल जी से जुड़े कई रोचक प्रसंग सुनाए।