Loading...
अभी-अभी:

मोबाइल के ई-वॉलेट से भी चोरी हो सकते हैं आपके रुपए

image

Dec 12, 2016

भोपाल। नोटबंदी के बाद से जहां एक ओर डिजिटल ई- वॉलेट को बढ़वा मिला है वहीं इसके खतरे भी बढते जा रहे है। कैश लेस को बढ़ावा देती निजी कंपनियों से लेकर सरकार तक ई- पेमेंट सिस्टम पर जोर देने में जुट गई है। ऐसे में खासतौर पर युवा इसका अधिक उपयोग करने लगे हैं। इससे जहां कई काम आसान हो गए हैं, तो वहीं सुरक्षा के फीचर नहीं होने से लोगों की मुसीबत भी बढ़ने लगी है। ऐसे में किसी को दो मिनट के लिए भी मोबाइल फोन देना आपको भारी पढ़ सकता है। इसलिए अगली बार जब आप अपने मोबाइल फोन में ई-वॉलेट का उपयोग करें तो उसमें रुपए या तो कम रखें या फिर उसे किसी को देने के पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

नहीं है कोई भी सुरक्षा फीचर

सभी बैंक अपने ग्राहकों को ई-बैंक का ऑप्शन पहले से ही देते हैं। इसमें पासवर्ड से लेकर अन्य सुरक्षा फीचर होते हैं। दूसरा यह सीधे ग्राहक के खाते से लिंक रहता है। ऐसे में इससे होने वाले ट्रांजेक्शन पर नजर रखी जाती है, लेकिन ई-वॉलेट वाले एप में ऐसा कोई फीचर नहीं होता। उसमें सिर्फ दो-तीन चरण करने पर ही जहां चाहे वहां रुपए आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई आपके मोबाइल फोन में कोई नंबर डालकर उससे रुपए कहीं ट्रांसफर कर दे, तो आपको पता तक नहीं चलेगा।

बैंक के ई-वॉलेट का ही करे ज्यादा उपयोग

सभी बैंक के अपने ई-वॉलेट होते हैं। सायबर एक्सपर्ट भी बैंक के ही ई-वॉलेट का उपयोग करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसमें सुरक्षा के सभी फीचर जैसे वन टाइम ओटीपी और एसएमएस जैसी सुविधा होती है। ऐसे में मोबाइल फोन चोरी होने या किसी को देने पर भी कोई उसका इतनी आसानी से उपयोग नहीं कर कर सकता।

वाट्सअप पर चल रहा अभियान

लोगों को धोखाधड़ी से बचाने वाट्सअप पर जागरुकता के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें एक युवक अपनी महिला मित्र से एक नंबर लगाने का कहते हुए उससे मोबाइल फोन ले लेता है। उसके बाद वह एक कंपनी के एप पर जाकर 50 रुपए उसके ई-वॉलेट से अपने ई-वॉलेट में ट्रांसफर कर लेता है। इसके बाद वह मोबाइल फोन युवती को दे देता है। ऐसा वह इसलिए करके दिखाता है, क्योंकि उसके मोबाइल फोन देने के बाद भी युवती को अपने ई-वॉलेट से चोरी का पता नहीं चलता है।

ई-वॉलेट में न रखें ज्यादा रुपए  

ऑन लाइन ई-वॉलेट में ज्यादा रुपए नहीं रखना चाहिए। इससे चोरी होने की स्थिति में अधिक नुकसान होने से बचा सकता है। इसके अलावा सामान्य फीचर वाले ई-वॉलेट की जगह सुरक्षा फीचर वाले ई-वॉलेट का उपयोग करना चाहिए। - शोभित चर्तुवेदी, सायबर एक्सपर्ट