Dec 12, 2016
भोपाल। भोपाल ओपन प्री-चैलेंज कप अपने रोमांच दौर में पहुंच गया है। चौथे चक्र की समाप्ति के बाद सुमित सिक्का, मुरसलीन अहमद, अंशुल सक्सेना, नासिर खान, रघुनंदन रोहित 3-2.5 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। इसे एकेडमी ऑफ चेस एजुकेशन और जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है।
ओपन सीनियर वर्ग में आज खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में सुमित सिक्का ने एसएम उमर को, रघुनंदन रोहित ने हर्ष अरोड़ा को, किंगपॉन ओपनिंग में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में नासिर खान एवं अंशुल सक्सेना के मध्य 48 चालों के बाद मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके अलावा लोकेंद्र, वरुण शर्मा, शंकर मूर्ति करुणेश मिश्रा, अब्दुल आदि ने अपने मुकाबले जीतकर एक-एक अंक हासिल किया। जूनियर वर्ग में प्रज्जवल सोहाने, देवांश पांथी, अनिकेत अहिरवार, समर्थ सिंह, पार्थ झा, कृषि ने शानदार प्रदर्शन किया।








