Loading...
अभी-अभी:

भोपाल रेलवे स्टेशन का 'आधुनिक अवतार'

image

May 7, 2023

चार एस्केलेटर, दो फुट ओवर ब्रिज, दो लिफ्ट,  बेबी फीडिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट और ड्राइव-इन सुविधा भोपाल रेलवे स्टेशन के नए भवन की प्रमुख विशेषताएं हैं 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि देश भर के रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए किया जा रहा है, पहले स्टेशनों की उपेक्षा की जाती थी।  रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है।
सांसद ने कहा कि पहले चरण में 20 करोड़ रुपये की लागत से नए स्टेशन भवन का उद्घाटन किया गया है और यहां की पूरी मरम्मत परियोजना पर 380 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल स्टेशन के उन्नयन एवं अन्य कार्यों की स्वीकृति वर्ष 2018 में मिली थी। अभीइस निर्माण कार्य में 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए है।  
नए भवन की  विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए डीआरएम ने कहा कि नवनिर्मित स्टेशन भवन में यात्रियों के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा के लिए चार एस्केलेटर और फुट ओवरब्रिज हैं। भवन में जल्द ही दो लिफ्ट का संचालन शुरू किया जाएगा।
एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग रूम आदि की सुविधा। डीआरएम ने कहा कि आईआरसीटीसी के सहयोग से भवन के प्रथम तल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लॉक रूम, बुकिंग काउंटर, त्वरित आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर और वाणिज्यिक उपयोगिता क्षेत्र भी भूतल पर हैं।

नया क्या है ? 
नए भवन में सांची स्तूप, बेबी फीडिंग जोन (बेबी केयर रूम) और किड्स जोन को दर्शाने वाला एक सेल्फी प्वाइंट है। ड्राइव-इन की सुविधा के साथ ही भवन के पास पार्किंग की जगह उपलब्ध कराई गई है। साथ ही परिसर में सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, यातायात की नई व्यवस्था भी स्थापित की जा रही है। डीआरएम ने बताया कि भविष्य में भवन की दूसरी मंजिल पर होटल बनाने की योजना है भी है ।