Dec 13, 2023
MADHYAPRADESH NEW CM: मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह मध्य प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री बन गये हैं. शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के अलावा 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
कैबिनेट ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है
मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ सिर्फ दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली है. कैबिनेट के बाकी सदस्यों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. यही वजह है कि आज किसी अन्य विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली. कहा जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है.
शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव इससे पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं. तब उनके पास उच्च शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन के लिए भी कुछ काम किया