Loading...
अभी-अभी:

10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 

image

Jun 6, 2023

महाकाल लोक मुद्दे को पूरी ताकत से उठाने की तैयारी मे विपक्ष 

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से चालू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। इस चार दिवसीय सत्र में सरकार विभिन्न आवश्यक सरकारी कार्यों की स्वीकृति लेगी और चल रहे सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए पूरक बजट की मांग भी की जा सकती है। माना जा रहा की अगले विधानसभा चुनाव में जाने से पहले यह आखिरी विधानसभा सत्र है। अलग - अलग मुद्दों पर कांग्रेस इस सत्र मे बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी मे है।  खासतौर पर महाकाल लोक का मुद्दा विपक्ष द्वारा पूरी ताकत के साथ उठाए जाने की संभावना है ।  विपक्ष महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है ।  गौरतलब है कि हाल ही में आई आंधी में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए महाकाल लोक में छह सप्तऋषि प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचा था। अब इसी को एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस प्रदेश सरकार के ऊपर कई प्रश्नचिन्ह लगाने की तैयारी कर चुकी है।