Jun 6, 2023
हरियाणा में इस वक़्त बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार चला रही है लेकिन ऐसा लग रहा है की इन मे ही आपसी तालमेल की बहुत ज्यादा कमी है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब ने एक दूसरे पर ही कटाक्ष किया है. ऐसा लग रहा है की बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. बिप्लब देब ने तो इतना एक कह दिया की जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया , बदले में उन्हें सरकार में मंत्रिपद भी दिए गए है. बात करे हरियाणा विधानसभा के बहुमत समीकरणों की तो हरियाणा में 90 विधानसभा सीट है जिसका बहुमत होता है 46 सीटे. इस वक़्त बीजेपी के पास 41 सीटे है और जेजेपी के पास 10 सीटे है. पिछले विधानसभा चुनावों में बहुमत से दूर रह गई बीजेपी सरकार को जेजेपी का समर्थन मिलने के बाद ही वो दोबारा अपनी सरकार हरियाणा में बना पाई थी.
विधानसभा सीट उचाना कलां को लेकर है विवाद
दरहसल बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना कलां से अगला विधायक घोषित कर दिया. अब विवाद इस बात पर उभरा है की इस वक़्त प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इसी सीट से विधायक है और पिछले विधानसभा चुनावों में उन्होंने इसी सीट से प्रेमलता को हरा कर जीत दर्ज की थी. अब जब बीजेपी के प्रभारी का यह बयान दुष्यंत के कानो तक पंहुचा तब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की विधानसभा सीट उचाना कलां से वो ही चुनाव लड़ेंगे. अब अगर ऐसा होता है तो यह प्रश्न ज़रुर उठता है की क्या जेजेपी और बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे या फिर गठबंधन को तोड़ते हुए अपने अपने रास्ते जाकर चुनाव लड़ेंगे.