Loading...
अभी-अभी:

MP Weather News : रीवा और उज्जैन में भारी बारिश की संभावना, शनिवार को दतिया में 31 और रीवा में 22 MM गिरा पानी

image

Jun 20, 2021

मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्से में बरसात हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। रीवा-उज्जैन संभाग में भारी बारिश हो सकती है।

चंबल संभाग में भी मानसून ने दी दस्तक 

प्रदेश में 10 जून को मानसून आ गया था, लेकिन ग्वालियर और चंबल संभाग के कुछ हिस्से में मानसून नहीं अब तक नहीं पहुंचा था। शनिवार को दोनों संभाग के बचे हिस्से को भी मानसून ने कवर कर लिया।

24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार को बारिश दर्ज की। इसमें दतिया में 30.8 एमएम, श्योपुर में 5.0 एमएम, नरसिंहपुर में 2.0 एमएम, सतना में 14.7 एमएम, रीवा में 21.6 एमएम, सीधी में 5.6 एमएम, भोपाल में 1.2 एमएम, रतलाम में 4.0 एमएम, शाजापुर में 2.2 एमएम, टीकमगढ़ में 11.0 एमएम, पचमढ़ी में 9.2 एमएम, खजुराहो में 1.8 एमएम, उज्जैन में 5.0 एमएम, मलाजखंड़, जबलपुर, इंदौर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।