Loading...
अभी-अभी:

Cricket Matches today: भारत-न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला, टी20 में होंगे 10 मैच

image

Jun 20, 2021

20 जून 2021 को क्रिकेट की दुनिया में नजरें भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट पर होंगी। इसके अलावा इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट T20 ब्लास्ट में छह और ढाका प्रीमियर लीग में चार मुकाबले खेले जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे बड़ा मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का तीसरा दिन है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत ने खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त किये गये दूसरे दिन के खेल में तीन विकेट पर 146 रन बनाये हैं। मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा।

सेंट लूसिया टेस्ट का तीसरा दिन

इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी टक्कर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होगी। सेंट लूसिया में दोनों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 298 रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को 149 रन पर ढेर कर दिया।

टी20 लीग्स में होंगे 10 मुकाबले

इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में रविवार को छह मैच होगा. ग्लूसेस्टरशर बनाम हैम्पशर, केंट बनाम एसेक्स, यार्कशर बनाम डर्बीशर, डरहम बनाम वॉरविकशर, लंकाशर बनाम नॉटिंघमशर और नॉर्थैप्टनशर बनाम लीसेस्टरशर के बीच मुकाबला होगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे शुरू होगा।