Loading...
अभी-अभी:

10 जून से भोपाल में होने जा रहा है कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन, मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण

image

Jun 7, 2023

10 जून से भोपाल में होने जा रहा है कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन, मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण


सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 10 से 14 जून को भोपाल में पहली बार श्री शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन करने जा रहे है. इस भव्य आयोजन को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करने जा रहे हैं. मंगलवार को चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने पीपुल्स मॉल के पीछे कथा स्थल का निरीक्षण किया। सारंग ने कथा स्थल का जायजा लिया, भोपाल सहित अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रुट प्लान की भी चर्चा की. श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था से लेकर अन्य सारी सुविधाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत की. भीषण गर्मी को देखते हुए सारंग ने समुचित पेयजल की व्यवस्था की. निरीक्षण के दौरान भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, एसडीएम मनोज वर्मा, ट्रैफिक पुलिस के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल के पीछे, करोंद, नरेला विधानसभा में आयोजित होने जा रही तैयारियां ज़ोरो पर चल रही है, कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए लगभग 55 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया जा रहा है, पंडाल के पास में ही 200 एकड़ के क्षेत्र में हज़ारों वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी है कि कथा को सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीड़ पहुँचती है, ऐसे में श्रद्धालुओं की व्यस्था का खास ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि आयोजन की समुचित व्यवस्था के लिए जल प्रबंधन समिति, भोजन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, दर्शन समिति सहित अनेक समितियों के गठन कर पदाधिकारियों के साथ दो हज़ार से अधिक सदस्य सेवारत रहेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंडित प्रदीप मिश्रा दिनाक 9 जून को भोपाल पहुंचेगें।