Jun 7, 2023
छह राज्यों के आदिवासी नृत्य से लोगो को जनजातीय संस्कृति से अवगत कराया गया।
शहर के मप्र जनजातीय संग्रहालय में बुधवार को देश के छह राज्यों के जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को खूब मंत्रमुग्ध किया। इनमें असम के हेमकांत राभा का तिवा नृत्य, गुजरात के वासवा डोकलेश कुमार का मेवासी नृत्य, झारखंड के शिवचरण साहू का नतुआ नृत्य, उत्तराखंड की पूजा कुमारी का हारुल नृत्य, लेह-लद्दाख के कोंचोक टेस्टान का जेब्रा नृत्य, कथले श्रीधर का घुसादी नृत्य शामिल था। तेलंगाना से। यह संग्रहालय के 10वें स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए पांच दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन का हिस्सा था।
छह से आठ जून तक संग्रहालय में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, आशिमा मॉल में 'आमंत्रन उत्सव' के तहत जवाहर चौक, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर गोंड गुडुंबजा, बैगा आदिवासी नृत्य, भील आदिवासी भगोरिया नृत्य, गोंड कर्मा/सैला नृत्य की प्रस्तुति दी गई।। इसके अलावा, एक शिल्प मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें हथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है ।