Loading...
अभी-अभी:

परसवाड़ा के झालीटोला में आया वनप्राणी नर साम्भर, बारह सिंघा की हुई मौत

image

Jan 2, 2019

राज बिसेन - परसवाड़ा मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित झालीटोला के जंगल की ओर से एक नर साम्भर ग्राम के अंदर भागते हुए आया जिसके पीछे गांव के कुत्ते दौड़ रहे थे कुत्तों को हमला करते देख ग्रामीणों ने दौड़कर वनप्राणी साम्भर बारहसिंघा की जान कुत्तों से बचाई, साम्भर के ग्राम में आने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र के लोग सैकड़ों की संख्या में इकटठे होकर साम्भर को देखने पहुचने लगे थका और बदहवास सा होकर साम्भर एक जगह बैठ गया उसके चारों ओर लोगों का हुजूम लग गया।

वनविभाग की टीम को दी खबर

इस बीच ग्रामीणों द्वारा वनविभाग की टीम को खबर दी गई, वन विभाग द्वारा लोगों की संख्या देखकर किसी प्रकार से भीड़ से दूर लेजाकर उक्त साम्भर को छोड़ने का प्रयास किया गया, परन्तू उसने लोटमारा जंगल के समीप ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की माने तो गांव के बाहार जो उनके खेत है, उनसे ही नजदीक शासकीय वन लगे हुए है, जिसमें वनजीवों की भरमार है, जो खेत में लगी फसल को खाने के लिए बार बार गांव के समीप आ जाते है।

अक्सर आते है गांव में वनप्राणी

गांव के कुत्तों की नजर पड़ने पर वनजीव इधर उधर भागते हुए गांव के अंदर तक घुस जाते है, और दुर्घटना के शिकार हो जाते है। वन विभाग से सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से दूर जंगल की ओर उक्त नर साम्भर बारह सिंघा को ले जाने का प्रयास किया गया परन्तू कुछ ही दूर जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया, उम्रदराज और बीमारीयों से ग्रसित उक्त साम्भर की मौत डाक्टर द्वारा दम घुटने से होना बताया जा रहा है।