Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, लखनऊ में किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

image

Dec 25, 2025

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, लखनऊ में किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें उनके योगदान को याद किया जा रहा है।

दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि

राजधानी दिल्ली में 'सदैव अटल' स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कई अन्य प्रमुख नेता भी इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी।

 लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने 65 एकड़ में फैले 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया। यह स्थल अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित है। यहां तीनों नेताओं की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। साथ ही एक आधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है, जो इन नेताओं के राष्ट्र निर्माण में योगदान को डिजिटल तकनीक से प्रदर्शित करता है। यह परिसर युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का केंद्र बनेगा।

 अटल जी के ओजस्वी नेतृत्व और कविताओं को याद करते हुए देशवासी उन्हें नमन कर रहे हैं। उनका जीवन सुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक रहेगा।

 

Report By:
Monika