Jan 27, 2022
नीमच : भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार को कैंसर पीड़ित किशोरी को आर्थिक मदद उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण परिवार के गुस्से का शिकार होना पड़ा। जब वे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो उन्हें मृत किशोरी के दादा ने जमकर खरी खोटी सुनाई। कहा कि आप समय रहते मदद कर देते तो शायद मेरी बेटी बच जाती।
बता दें कि जनप्रतिनिधियों को कैंसर और गंभीर बीमारियों के पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए स्वेच्छानुदान राशि मिलती है। जानकारी के अनुसार नीमच में कैंसर पीड़ित निधि की रविवार को मौत हो गई। वह तीन वर्षों से कैंसर से जूझ रही थी। परिवार ने निधि के इलाज में सारी जमा पूंजी लगा दी। इसके बाद परिवार ने आमजन और जनप्रतिनिधियों से मदद मांगी थी। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने परिवार को 20 हजार की आर्थिक मदद देने की बात की थी लेकिन वह भी परिवार को समय से नहीं मिल पाए।