Loading...
अभी-अभी:

इन नियमों के साथ MP में 24 घंटे खुलेंगे कुछ शहरो के बाजार , प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

image

Jun 18, 2024

तो अब मध्यप्रदेश के कुछ ऐसे शहर है जो 24 घंटे खुले रहेंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस प्रस्ताव को मंजूर भी कर लिया है. ऐसे में भोपाल , इंदौर , ग्वालियर , जबलपुर , उज्जैन , सागर , रीवा , मुरैना , कटनी , देवास , सतना , छिंदवाड़ा , दमोह , रतलाम , बैतुल और होशंगाबाद के बाजार अब 24 घंटे खुले रहेंगे. ऐसे में वहां का जो लोकल बिजनेस है वो भी बढ़ेगा और लोगो को रोजगार का भी मौका मिलेगा. अब बाजार रात मे खुलेंगे तो सुरक्षा को लेकर भी सरकार का कहना है की व्यवस्था की जाएगी. आपको यह भी बता दे की इस प्रस्ताव में शराब की दुकान और क्लब नहीं आते है. ये अपने तय समय पर ही बंद होंगे.

 

24 घंटे जो बाजार खुलेंगे उनमे रेस्टोरेंट , मॉल , बिजनेस सेंटर और आईटी से जूड़े हुए दफ्तर को खोलने की मंजूरी सरकार ने दे दी है. ऐसे में इन शहरों में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी और सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.  

Report By:
Devashish Upadhyay.