Jun 18, 2024
मध्यप्रदेश में मामा के नाम से अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले और एक नेता से ऊपर सीधे जनता से कनेक्ट करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दे दिया है. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से पांच बार के विधायक रहे है. शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियों जारी करके प्रदेश की जनता तो यह बताया है. शिवराज सिंह चौहान वीडियों में काफी भावुक नजर आये. विदिशा के सांसद चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है. शिवराज सिंह चौहान को इस बार मोदी मंत्रीमंडल में कृषि और ग्रमीण विकास का मंत्रालय मिला है. अब ऐसे में एक सवाल यह भी है की अब बुधनी से बीजेपी के टिकट पर कौन चुनाव लड़ने वाला है.