May 8, 2018
जबलपुर लोकायुक्त ने आज लमती गाँव मे पदस्थ एक पटवारी को बीस हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है लोकायुक्त की गिरफ्त मे आए पटवारी का नाम ज्ञानेन्द्र द्विवेदी है जो कि गढ़ा फाटक मे रहने वाले सुरेन्द्र तिवारी की जमीन का नामांतरण करने और हल्का नंबर चढ़ाने के लिए दो लाख रु रिश्वत की माँग कर रहा था इसकी शिकायत सुरेन्द्र ने लोकायुक्त से की।
आज सुनियोजित तरीके से लोकायुक्त पुलिस ने विजय नगर के पास बीच सड़क पर पटवारी को उस समय गिरफ्तार किया जब वो रिश्वत के बीस हजार सुरेन्द्र से ले रहा था दरअसल सुरेन्द्र तिवारी को लमती गाँव स्थित अपनी जमीन का सीमांकन और नामांतरण करवाना था जिसके लिए बीते कई दिनो से वो पटवारी ज्ञानेन्द्र के घर सहित कार्यालय के चक्कर काट रहा था पर हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर पटवारी मना कर देता था।
बाद में पटवारी ने सीमांकन के लिए दो लाख रुपये रिश्वत की माँग की जिसका सौदा चालीस हजार मे जाकर तय हुआ आज रिश्वत की पहली किश्त लेने के लिए पटवारी ने सुरेन्द्र को विजय नगर के पास बुलाया और जैसें ही रिश्वत के बीस हजार रुपये लिए तुरंत लोकायुक्त पुलिस ने उसे रिश्वत के पैसों सहित गिरफ्तार कर लिया।








