Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर एमपी पुलिस अलर्ट, 3 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा

image

Oct 11, 2016

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को पूर्व सैनिकों के सम्मेलन और शौर्य स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। इसके लिए भोपाल में पुलिस महकमा अलर्ट पर आ गया है। पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही समारोह को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। लाल परेड ग्राउंड में होने वाले पूर्व सैनिकों के सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी यहां पूर्व सैनिकों का सम्मान करेंगे। पीएम के आगमन को लेकर लाल परेड ग्राउंड में पंडाल और मंच को तैयार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के बाद पीएम शौर्य स्मारक के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. पीएम की सुरक्षा में तीन हजार पुलिस जवान तैनात होंगे. कार्यक्रमों में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर मौजूद रहेंगे।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा में तैनात रहेंगे 3000 जवान
1 आईजी, 3 डीआईजी, 12 एसपी, 20 एएसपी, 50 डीएसपी की तैनाती
110 इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों के साथ कांस्टेबल रहेंगे तैनात
सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस के साथ एसपीजी मैदान में
स्टेट हैंगर से लेकर लाल परेड ग्राउंड, शौर्य स्मारक तक तैनात रहेंगे जवान
सुरक्षा व्यवस्था की ड्रोम कैमरों से भी होगी निगरानी
चेकिंग अभियान के साथ किरायदारों का किया जा रहा वेरीफिकेशन