Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कमेटी ने जोगी के करीबी विधायक को जारी किया कारण बताओ नोटिस

image

Oct 11, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के मुताबिक विधायक लगातार पार्टी विरोधी टिप्पणी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने गुण्डरदेही के विधायक आर के राय को नोटिस जारी किया है। राय को लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और पार्टी विरोधी सार्वजनिक बयानबाजी किए जाने से कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है। छाबड़ा ने बताया कि विधायक आर के राय द्वारा लगातार मीडिया में सार्वजनिक पार्टी विरोधी टिप्पणी की जा रही है, जो अनुशासनहीनता की परीधि में आता है।
उन्होंने बताया कि विधायक राय को पत्र प्राप्ति के सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। राय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी हैं और जब जोगी ने पार्टी से अलग होकर सभा के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नाम से नई पार्टी का गठन किया तब राय उनके साथ थे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राय पर कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, उस दौरान राय पर कार्रवाई नहीं की गई थी। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े नेता यदि पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त रहेंगे तब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।