Loading...
अभी-अभी:

एमपी में लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर शुरू होगी जनसुनवाई

image

Jun 10, 2024

मध्य प्रदेश में लोगों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने जनसुनवाई की सुविधा दी है,यह जनसुनवाई हर मंगलवार को होनी शुरू हई थी। जिसे आचार संहिता के चलते रोक दिया गया था।लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर इसे शुरु ने करने का आदेश जोरी किया है। जनसुनवाई की प्रकिया मंगलवार यानी कल से शुरू होगी।लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि सीएम हेल्प लोईन पर की गई शिकायतों का निराकरण करना सरकार ने पहले ही शुरू कर दिया है।

जनसुनवाई की सुविधा

मध्य प्रदेश में जनसुनवाई की सुविधा को सरकार ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों का निवारण करने के लिए लागू किया था,जिसके अंतर्गत हर मंगलवार सभी शासकीय विभागों में जनसुनवाई की जाएगी।इसके चलते लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो सके।लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सभी सुविधाओं को रोक दिया गया था ।अब एक बार फिर इसे मंगलवार यानी 11 जून से शुरू किया जाएगा। सभी जिलों के जिलाधीश की ओर से जनसुनवाई को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि 11 जून से पहले की तरह जनसुनवाई को शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

सीएम हेल्प लाइन

मध्य प्रदेश सीएम हेल्प लाइन के जरिए भी लोगों की शिकायत दर्ज की जाती थी। जिसका बाद में निराकरण किया जाता था, लेकिन आचार संहिता के चलते इस पर भी असर पड़ा था।अब सरकार के द्वारा इनका निराकरण भी कर दिया गया है।

Report By:
Author
Swaraj