Loading...
अभी-अभी:

रेलवे पुनर्विकास कार्यक्रम : पहले चरण के 23 स्टेशनों में इंदौर स्टेशन शामिल

image

Feb 11, 2017

इंदौर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम के पहले चरण में 23 स्टेशनों में अब इंदौर को शामिल कर लिया गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना में देशभर के करीब 400 स्टेशनों को शामिल किए गया था। बुधवार को रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंंग से इसका अनौपचारिक शुभांरभ किया। यह योजना तीन पी यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में शामिल की गई है। यह योजना शुरू होने पर रेलवे अपनी जमीन को 45 साल की लीज पर देगा। लेकिन किसी प्रकार का निवेश नहीं करेगा। इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रेलवे ने भी काम शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट की तर्ज पर व्यावसायिक भवन और यात्री सुविधा केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए स्टेशन के बाहर जमीन पर काम के लिए 75 करोड़ की लागत की निविदा जारी कर दी गई है।