Loading...
अभी-अभी:

राशन से भरा पिकअप वाहन रेलवे ट्रैक पर पलटा, 1 घंटे तक रेल यातायात बाधित

image

Feb 11, 2017

बिलासपुर। जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा स्टेशन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे ट्रैक की डाउनलाइन पर राशन से भरा पिकअप वाहन पलट गया। दरअसल, बिलासपुर के सीपत क्षेत्र की मालवाहक गाड़ी अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव पहुंची थी। जहां से एक युवक गाड़ी लेकर भाग गया। अकलतरा स्टेशन के किनारे ओवरब्रिज के नीचे वह गाड़ी लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वाहन रेलवे ट्रैक पर ही पलट गयी। इससे 1 घंटे तक डाउनलाइन पर रेल यातायात बाधित रहा। फिलहाल अब क्रेन बुलाकर ट्रैक से पिकअप गाड़ी को हटा दिया गया है। जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर यातायात बहाल हो सका है।